गृह मंत्री अमित शाह बोले- मोदी सरकार के 11 साल इतिहास में सोने के अक्षरों में लिखे जाएंगे, देश ने देखी तरक्की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को भारत विकास परिषद के 63वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बीते 11 वर्षों में हर क्षेत्र में जबरदस्त विकास हुआ है और यह दौर इतिहास में सोने के अक्षरों में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने विकास और भारत की सांस्कृतिक विरासत को साथ लेकर चला है। शाह ने बताया कि इस दौरान 55 करोड़ से ज्यादा लोगों के बैंक खाते खुले, 15 करोड़ से अधिक लोगों को पीने का साफ पानी मिला और 12 करोड़ घरों में शौचालय बनाए गए।
राम मंदिर, 5G से लेकर धारा 370 तक का जिक्र
अमित शाह ने कहा कि कुछ लोग पूछते हैं राम मंदिर बनने से क्या फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने एक ओर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराया और दूसरी ओर देश में 5G और डिजिटल पेमेंट को गांव-गांव तक पहुंचाया, जिससे सब्जी बेचने वाले तक को फायदा हो रहा है। गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाकर आतंकवाद को खत्म करने की दिशा में मजबूत कदम उठाया है। साथ ही नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) लाकर लाखों शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी गई है।