मैं भागूंगा नहीं, 9 जून को कर दूंगा सरेंडर सीएम कजरीवाल

Update: 2024-05-27 17:36 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर मेडिकल जांच के लिए अंतरिम जमानत की अवधि एक सप्ताह और बढ़ाने का अनुरोध किया है। केजरीवाल ने दाखिल अर्जी में डॉक्टर की सलाह संलग्न करते हुए कहा है कि हिरासत के दौरान उनका छह-सात किलो वजन कम हुआ है और अचानक घटे वजन व सेहत संबंधी अन्य दिक्कतों को देखते हुए उन्हें पेट-सीटी (पीइटी-सीटी)स्कैन सहित कई चिकित्सीय जांचे कराने की जरूरत है जिसमें पांच - सात दिन का समय लगेगा।

केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि मेडिकल जांचों को देखते हुए उनकी अंतरिम जमानत की अवधि एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी जाए और उन्हें 2 जून के बजाए 9 जून को समर्पण करने की इजाजत दे दी जाए। सुप्रीम कोर्ट ने गत 10 मई को केजरीवाल को चुनाव प्रचार के लिए एक जून तक सशर्त अंतरिम जमानत दी थी और दो जून को दोबारा समर्पण करने का आदेश दिया था। कोर्ट के उस आदेश के मुताबिक केजरीवाल को दो जून को समर्पण करना है।

Tags:    

Similar News