अगर आज रात सीजफायर तोड़ा तो मिलेगा तगड़ा जवाब', भारत की पाकिस्तान को खुली चेतावनी

Update: 2025-05-11 17:04 GMT

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच भारतीय सेना की तरफ से 11 मई को एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है। इसमें सेना के अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विस्तार से जानकारी दी है। इसके अलावा दुश्मन देश को इस बात की चेतावनी भी दे दी है कि अगर आज रात सीजफायर तोड़ा तो तगड़ा जवाब मिलेगा। आइए जानते हैं कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना की ओर से और क्या-क्या कहा गया है।


पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव और संघर्ष को मद्देनजर रखते हुए 10 मई को तत्काल प्रभाव से सीजफायर का एलान किया गया। हालांकि, इसके बाद भी पड़ोसी मुल्क ने इसका घोर उल्लंघन किया। इस मामले को लेकर रविवार 11 मई को भारतीय सेना के अधिकारियों की तरफ से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई, जिसमें सीजफायर उल्लंघन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई को लेकर सेना ने स्पष्टीकरण दिया है। अधिकारियों ने कहा-

Similar News