7 दिन में ही उतर गया प्रेमी का भूत और लौट आई पत्नी पहले पति के घर

Update: 2025-04-01 16:34 GMT
7 दिन में ही उतर गया प्रेमी का भूत और लौट आई पत्नी पहले पति के घर
  • whatsapp icon

संतकबीरनगर। क्षेत्र के एक गांव की महिला एक सप्ताह पहले पति और दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ शादी की थी। लेकिन सात दिनों में ही उसका प्रेम का भूत उतर गया और वे अपने बच्चों ओर पति के पास लौट आई। प्रेमी से शादी का  वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। 

धनघटा क्षेत्र के एक गांव के युवक की शादी वर्ष 2017 में गोरखपुर जिले की एक युवती के साथ हुई थी। शादी के बाद वह अपनी ससुराल आ गई। उसके दो बच्चे भी हुए, जिनकी उम्र सात और पांच वर्ष है।

इसी बीच ससुराल में महिला गांव के ही एक युवक को दिल दे बैठी और दोनों का प्रेम दिन प्रतिदिन परवान चढ़ने लगा। जिसकी चर्चा गांव में गली-गली गूंजने लगी। 20 मार्च को महिला पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। 

Tags:    

Similar News