ईरान के लिए भारत ने जारी की यात्रा सलाह, गैर-जरूरी यात्राएं टालने की अपील

Update: 2026-01-05 18:00 GMT

नई दिल्ली। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ जारी आंदोलन के गंभीर रूप धारण करने के बीच भारत ने अपने नागरिकों को ईरान की गैरजरूरी यात्रा से परहेज बरतने की सलाह दी है।मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने ईरान को लेकर अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अगले आदेश तक भारतीय नागरिक ईरान की गैर-जरूरी यात्राओं से बचें।

भारतीयों के दी यह सलाह

मंत्रालय ने ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों और पीआईओ (भारतीय मूल के व्यक्ति) को अत्यधिक सतर्कता बरतने की सलाह दी है। उन्हें विरोध-प्रदर्शनों या किसी भी अशांत क्षेत्र से दूर रहने, अपनी आवाजाही सीमित रखने और स्थानीय हालात पर करीबी नजर बनाए रखने को कहा गया है। विदेश मंत्रालय ने यह भी निर्देश दिया है कि ईरान में मौजूद भारतीय नागरिक नियमित रूप से तेहरान स्थित भारतीय दूतावास की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर जारी सूचनाओं पर नजर रखें। मंत्रालय ने ईरान में रेजिडेंट वीजा पर रहने वाले भारतीय नागरिकों को भी तत्काल भारतीय दूतावास में रजिस्ट्रेशन कराने की सलाह दी है।


कैसे बिगड़े ईरान के हालात

गौरतलब है कि ईरान में महंगाई, बेरोजगारी और राजनीतिक दमन के खिलाफ लाखों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। सत्ता परिवर्तन की मांग कर रहे इन लोगों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई के मामले में अमेरिका ने खामेनेई को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसके अलावा इसी दौरान इस्राइल ईरान के खिलाफ युद्ध का संकेत दे रहा है।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी यात्रा परामर्श में कहा गया है कि हालिया घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे अगली सूचना तक ईरान की गैरजरूरी यात्रा से बचें। ईरान में मौजूद भारतीय नागरिक खास सावधानी बरतें। विरोध प्रदर्शन वाले इलाकों में जाने से बचें और तेहरान स्थित भारतीय दूतावास के संपर्कमें रहें। दूतावास की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर नजर रखें। गौरतलब है कि ईरान में करीब 10,000 भारतीय रह रहे हैं, जिनमें अधिकतर राजधानी तेहरान, मशहद और बंदर अब्बास में बसे हुए हैं।

Similar News