भारतीय डाकघर लाएगा ड्रोन सेवा, दुर्गम इलाकों में पहुंचेगी चिट्ठी और दवाई

Update: 2025-10-12 18:04 GMT


**गढ़चिरौली, महाराष्ट्र:** भारतीय डाकघर (India Post) जल्द ही महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के दुर्गम इलाकों में **ड्रोन-आधारित डिलीवरी सेवा** शुरू करने जा रहा है। इस पहल के तहत भामरागढ़, वैरागढ़ और सिरोंचा तालुकों के **27 गांवों** में ड्रोन से चिट्ठियां, दवाइयां और जरूरी दस्तावेज पहुंचाए जाएंगे।

गढ़चिरौली जैसे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में घने जंगल, बहती नदियां और बारिश के कारण बह जाने वाले रास्ते हमेशा से डाक वितरण के लिए चुनौती रहे हैं। इस नई सेवा से दूर-दराज़ के ग्रामीणों को **सुरक्षित और तेज़ डिलीवरी** मिल सकेगी।

चंद्रपुर डाकघर मंडल के वरिष्ठ अधीक्षक **एस. राम कृष्ण** ने बताया कि यह सेवा शुरुआत में आदिवासी बहुल इन 27 गांवों में शुरू की जाएगी। आदिवासी आबादी बरसात के महीनों में कई हफ्तों तक बाहरी दुनिया से कट जाती है, ऐसे में ड्रोन सेवा उनके लिए **जीवन आसान बनाने वाला कदम** साबित होगी।


 

Similar News