सिक्किम में भूस्खलन , फंसे 1400 से ज्यादा पर्यटकों को सुरक्षित निकाला

गंगटोक, सिक्किम के गंगटोक में मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन और चट्टानों के गिरने से फंसे 1400 से ज्यादा पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
सिक्किम पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक बारिश के कारण गंगटोक से करीब 110 किलोमीटर दूर लाचेन और लाचुंग के ऊपरी इलाकों में हुए भूस्खलन और चट्टानों के गिरने के कारण ये पर्यटक वहां फंस गए थे। इनमें से अधिकतर पर्यटक पश्चिम बंगाल के हैं। प्रशासन ने इन्हें सलाह दी है कि वे तब तक अपने-अपने होटलों में रुकें जब तक कि संबंधित एजेंसियों द्वारा प्रभावित सड़कों को साफ नहीं कर दिया जाता।
बयान में कहा गया है कि हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के कारण हुए भूस्खलन से चुंगथांग-लाचुंग और चुंगथांग-लाचेन मार्ग को काफी नुकसान पहुंचा है जिससे उत्तरी सिक्किम के कई प्रमुख पर्यटन स्थलों से संपर्क टूट गया है। इस बीच कम ऊचांई वाले चुंगथांग में शरण लेने वाले पर्यटक भी गंगटोक लौट आए हैं।
बयान में कहा गया है किलाचेन में करीब 600 पर्यटक और करीब 100 वाहन मौजूद हैं जबकि लाचुंग में करीब 800 पर्यटक और 150 वाहन मौजूद हैं। स्थानीय पुलिस ने होटल मालिकों और पर्यटकों को निर्देश दिया है कि वे सड़कें साफ होने तक अपने ठहरने के स्थान पर ही रूके रहें।"
इस बीच जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और सड़कों के मरम्मत कार्य में तेजी लाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे है। क्षेत्र में भारी भूस्खलन और लगातार बारिश के बाद अधिकारियों ने उत्तरी सिक्किम के लिए ‘यात्रा ना करने की सलाह’ जारी की है।
मंगन जिला पुलिस अधीक्षक सोनम देचू भूटिया ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तरी सिक्किम के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं जिससे सड़क संपर्क और आवाजाही पर गंभीर असर पड़ा है। इन घटनाक्रमों को देखते हुए उत्तरी सिक्किम की यात्रा के लिए परमिट अभी जारी नहीं किए जाएंगे और पहले जारी किए गए सभी परमिट आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिए गए हैं। सभी टूर ऑपरेटरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी पर्यटक को उत्तरी सिक्किम न भेजें। लाचेन और लाचुंग के पर्यटकों को अलग-अलग गंतव्यों पर ही रुकने के लिए कहा गया है।