दिल्ली में हुए भीषण धमाके के बाद अब घायलों और मृतकों की पहचान का काम तेजी से चल रहा है। एलएनजेपी अस्पताल और अन्य चिकित्सा केंद्रों में भर्ती पीड़ितों की सूची सामने आ चुकी है। अब तक 20 लोगों की पहचान हो चुकी है, जबकि आठ अन्य की पहचान की प्रक्रिया जारी है। अधिकारियों ने बताया कि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
धमाका रविवार देर शाम लाल किले के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में हुआ था। घटनास्थल पर एनआईए और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीमें जांच में जुटी हैं। प्रारंभिक जांच में अमोनियम नाइट्रेट के उपयोग की आशंका जताई गई है। जांच एजेंसियां विस्फोटक के स्रोत और साजिश की दिशा में काम कर रही हैं।
https://x.com/i/status/1987911516205805946
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घायलों में कई को गंभीर चोटें आई हैं। एलएनजेपी अस्पताल में विशेष चिकित्सा टीम तैनात की गई है। दिल्ली पुलिस ने इसे गंभीर सुरक्षा चुनौती बताते हुए सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा है।
**घायल और मृतकों की पहचान की सूची**
1. शाइना परवीन (23), निवासी दिल्ली
2. हर्षुल (28), निवासी गदरपुर, उत्तराखंड
3. शिवा जायसवाल (32), निवासी देवरिया, यूपी
4. समीर (26), निवासी मंडावली, दिल्ली
5. जोगिंदर (28), निवासी नंद नगरी, दिल्ली
6. भवानी शंकर सामरा (30), निवासी संगम विहार, दिल्ली
7. गीता (26), निवासी कृष्णा विहार, दिल्ली
8. विनय पाठक (50), निवासी आया नगर, दिल्ली
9. पप्पू (53), निवासी आगरा, यूपी
10. विनोद (55), निवासी बैतजीत नगर, दिल्ली
11. शिवम झा (21), निवासी उस्मानपुर, दिल्ली
12. मोहम्मद शहनवाज़ (35), निवासी दरियागंज, दिल्ली
13. अंकुश शर्मा (28), निवासी शाहदरा, दिल्ली
14. अशोक कुमार (34), निवासी अमरोहा, यूपी
15. मोहम्मद फारुख (55), निवासी दरियागंज, दिल्ली
16. तिलक राज (45), निवासी हमीरपुर, हिमाचल
17. मोहम्मद सफवान (28), निवासी सीता राम बाजार, दिल्ली
18. मोहम्मद दाऊद (31), निवासी लोनी, गाज़ियाबाद
19. किशोरी लाल (42), निवासी कश्मीरी गेट, दिल्ली
20. आज़ाद (34), निवासी करताल नगर, दिल्ली
(आठ अन्य की पहचान की प्रक्रिया जारी है)
**दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा कड़ी**
धमाके के बाद दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस कमिश्नर ने सभी जिलों के उपायुक्तों को गश्त बढ़ाने और सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं। संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
जांच एजेंसियों का कहना है कि यह धमाका सिर्फ स्थानीय घटना नहीं, बल्कि एक बड़ी साजिश का हिस्सा भी हो सकता है। सभी संदिग्ध एंगल्स पर जांच जारी है और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है।
