नगर परिषद् पहुंचे लोग, नारेबाजी कर कहा हमें घर से बेदखल करने का नोटिस जारी किया गया
पिपलिया स्टेशन। नगर परिषद् से अतिक्रमण हटाने के नोटिस मिलने के बाद अयोध्या बस्ती वार्ड 7, 8, 9 के रहवासियों ने नगर परिषद् पहुँच हंगामा कर दिया। शुक्रवार को दोपहर रहवासी हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द्र के साथ नगर परिषद् पहंुचे और नगर परिषद् द्वारा दिए गए नोटिस का विरोध किया। रहवासियों का कहना था नगर परिषद् हमें बेघर कर रही है। जबकि मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रवीण सेन का कहना है कि तलाई का सौंदर्यीकरण किया जाएगा, इसके लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है, किसी को बेघर नही किया जाएगा।
नप ने 7 दिन में कहा अतिक्रमण हटाने की:-
जानकारी के अनुसार नगर परिषद् ने 21 अगस्त को नगर परिषद् ने करीब 50 लोगों को नोटिस जारी किए, जिसमें लिखा कि टीलाखेड़ा तलाई का विकास कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है, मौके पर किए गए अतिक्रमण से विकास कार्य की गति प्रभावित हो रही है। 7 दिवस के भीतर तालाब पर किए गए अतिक्रमण को स्वतः हटा लेवे अन्यथा निकाय द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा, जिसमें होने वाला व्यय आपसे वसूल किया जाएगा।
आक्रोशित हुए रहवासी पहुंचे नप कार्यालय:-
अतिक्रमण हटाने का नोटिस मिलने के बाद रहवासी आक्रोशित हो गए, रहवासियों का कहना था कि नप के कर्मचारी उन्हें नोटिस देने आए तो बोले की घर का सामान खाली कर लेना अन्यथा अंदर ही रह जाएगा। रहवासियों का कहना था कि नप कर्मचारी मकान तोड़ने की बात बोलकर गए। आक्रोशित रहवासी शुक्रवार को किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द, पार्षद बाबू मंसूरी, पार्षद प्रतिनिधि भूपेन्द्र महावर व अशोक कोहली, ओमप्रकाश नाई सहित बड़ी संख्या में रहवासी नगर परिषद् कार्यालय पहंुचे व नारेबाजी कर विरोध जताया। सीएमओ के आश्वासन देने के बाद नारेबाजी समाप्त हुई।
गरीबों को दबाया जा रहा:-
किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द्र ने आरोप लगाया कि नगर परिषद् गरीबों को दबाने का कार्य कर रही है, उन्हें घर से बेदखल करने का कार्य किया जा रहा है। है, गरीबों पर अत्याचार हो रहे है उन्हें सताया जा रहा है, अब तो उन्हें घर से बेदखल करने के नोटिस जारी किया गया। पट्टा, नल, बिजली कनेक्शन होने व प्रधानमंत्री आवास होने के बाद भी उन्हें नोटिस जारी किया गया, यह सरासर अन्याय है, अगर गरीबों को बेदखल किया तो जन आंदोलन किया जाएगा, गरीबों की एक ईंट नही हिलने देंगे।
सीमांकन करवा रहे है, अतिक्रमण हटाया जाएगा:-
सीएमओ प्रवीण सेन का कहना है किसी को घर से बेदखल नही किया जा रहा है, तलाई के आस-पास सौंदर्यीकरण करवाया जाना है, पट्टे के अतिरिक्त किया गया अतिक्रमण हटाया जाना है, सीमांकन करवा रहे है। इसके चलते अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस भेजे गए है।
