मंदसौर। गांव बोरखेड़ी जागीर में पंचायत चुनाव की द्वेषता के चलते किसान के घर की दिवार तोड़ने के विरोध में किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द्र के साथ सैकड़ों किसानों के साथ बंजारा समाज ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इससे पूर्व कृषि मंडी मंडी मंदसौर के यहां एकत्रित होकर नारेबाजी के साथ कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली। करीब आधे घंटे तक किसान नारेबाजी करते रहे। बाद में एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को सौंपा, जिसमें बताया बताया कि ग्राम बोरखेड़ी जागिर के सरपंच ने शिकायत कर गांव के जगदीश पिता मांगीलाल बंजारा के घर की दिवार अतिक्रमण बताकर तोड़ दी। इससे शौचालय व पानी के टेंक भी टूट गए। यह कार्रवाई रात 3 बजे एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ व पुलिस बल की मौजूदगी में हुई, चार बुलडोजर से दिवार गिराई गई। ज्ञापन में बताया कि यह दिवार किसान ने स्वयं की पैतृक जमीन पर बनाई थी, उसके बावजूद इसे तोड़कर किसान को परेशान किया गया।
किसान की दिवार यह कहकर तोड़ा गया कि उक्त स्थान पर सार्वजनिक कुईया थी, जबकि कुईया 50 वर्ष पूर्व जगदीश पिता मांगीलाल बंजारा ने खुदवाई थी, जिसका सार्वजनिक उपयोग हो रहा था, और बीस वर्ष पूर्व उक्त कुईया बंद हो गई थी, किसान 15 दिन पूर्व ही इस पर दिवार का निर्माण कराया था।
लगातार किसानों व गरीबों पर हो रहे अत्याचार:-
किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द ने आरोप लगाया कि संसदीय क्षेत्र में लगातार किसानों, गरीबों, मजदूरों व अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति पर अत्याचार हो रहे है। सत्तारुढ़ पार्टी के जनप्रतिनिधियों व नेताओं के इशारे पर प्रशासन लगातार इन वर्ग पर अन्याय, अत्याचार कर रहा है, जबकि गंुडे, बदमाश, हिस्ट्रीशीटर अधिकारियों व नेताओं की गाड़ियों में नजर आते है व उन्हें मालाएं पहनाकर फोटो सोशल मीडिया पर डालकर अपने कारनामों पर पर्दा डालते है। प्रशासन इनके खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नही जुटा पाता है। एसे में प्रशासन से आमजन न्याय की उम्मीद कैसे करें ? जोकचन्द ने कहा कि प्रशासन कोर्ट के आदेश की भी अव्ह्ेलना कर रहा है। बंजारा समाज के नेता सागर कछावा ने चेतावनी दी कि पीड़ित परिवार को न्याय नही मिलता है तो 7 दिनों बाद कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे, जब तक न्याय नही मिल जाता तब तक लडाई को जारी रखेंगें।
चुनाव लड़ा, इसलिए निकाली द्वेषता
ज्ञापन में यह आरोप लगाया कि जगदीश ने इस बार सरपंच का चुनाव भी लड़ा था, इसी द्वेषता के चलते सरपंच ने झंूठी शिकायत कर दिवार को तुडवाकर नुकसान कराया। अपर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि 7 दिन के भीतर मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। इस अवसर पर कृषि उपज मंडी के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, बंजारा समाज के नेता सागर कछावा, भारतसिंह खिंची, वकील बंजारा, झारड़ा के पूर्व सरपंच दिनेश गुप्ता, सुरेश सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में किसान व बंजारा समाज के लोेग उपस्थित रहे।