संयुक्त माली महासंघ इंदौर का शपथ विधि समारोह संपन्न
भीलवाड़ा। संयुक्त माली महासंघ इंदौर मध्य प्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भगवती प्रसाद माली एवं 51 कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ विधि समारोह आनंद मिलन गार्डन इंदौर मैं संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर दादूजी महाराज एवं संयुक्त सैनी माली संगठन की राष्ट्रीय अध्यछा अलका सैनी के सानिध्य में संपन्न हुआ। समारोह मैं बाहर के अतिथियों के साथ संयुक्त माली समाज की सभी शाखाओ के अध्यक्षों एवं बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।
आयोजन में मोहन पटेल जावरा. कैलाश पटेल आगर मालवा, विनोद मकवाना बड़नगर. अशोक वर्मा देवास. संतोष राठौड़. प्रेम नारायण परमार. त्रिलोक कुशवाहा. अशोक वर्मा शाजापुर. श्याम सांखला नीमच. अशोक मालाकार. रामदास महाजन. कैलाश चौहान भगोरा सुरेश बरोड हरसोला एवं अन्य वरिष्ठ समाजसेवी सम्मिलित हुए।
अध्यक्ष. भगवती प्रसाद माली, उपाध्यक्ष. श्री जगदीश सैनी, संगठन मंत्री. कैलाश वर्मा, महासचिव. M. D. वर्मा, कोषाध्यक्ष. चिरंजी लाल सैनी, प्रचार प्रमुख. माली सुभाष दौर, मीडिया प्रभारी. सुरेश पिपलोदिया आदि भी मौजूद रहे।