हिंदूओं के घरों में फेंके सुतली बम: ईद मिलादुन्नबी जुलूस में विदेशी झंड़े लहराकर मंदिर के सामने लगाए भड़काऊ नारे,

Update: 2024-09-16 18:03 GMT

श्योपुर: शहर में ईद मिलादुन्नबी पर सोमवार को निकाले गए जुलूस के दौरान मुस्लिम युवाओं ने दूसरे देश का झंडा लहराया और सीताराम मंदिर के सामने भड़काऊ नारे लगाए। हिंदूओं के घरों में जलते सुतली बम फेंके। घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर दिया। एसपी वीरेंद्र जैन कोतवाली पहुंचे और दोनों समुदाय के लोगों को बुलाकर चर्चा की।

पुलिस ने इस मामले में चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखकर उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। कुछ अज्ञात आरोपितों की भी पहचान की जा रही है। जुलूस के दौरान क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।जानकारी के अनुसार जुलूस पीर माजार की तरफ जा रहा था। इस दौरान कुछ युवा आपत्तिजनक झंडे लहराने लगे। जब जुलूस भोई मोहल्ला स्थित सीताराम जी मंदिर के सामने से गुजरा तो भड़काऊ नारे लगाए गए और जलते हुए सुतली बम हिंदूओं के घरों में फेंक दिए। विरोध पर जोर-जोर से नारे लगाना शुरू कर दिया। शहर में तनावपूर्ण माहौल हो गया।des 

Similar News