महिला अफसर को मिली जान से मारने की धमकी

Update: 2024-11-09 14:53 GMT

 मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से बड़ा मामला सामने आया है। जहां महिला बाल विकास अधिकारी रजनी शुक्ला को युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद महिला अफसर ने थाने में जाकर एफआईआर दर्ज करवाई थी। मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने पर महिला अधिकारी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एसपी-कलेक्टर न्याय की गुहार लगाई है। 

दरअसल, 25 अक्टूबर 2024 को राजनगर थाना में महिला बाल विकास अधिकारी रजनी शुक्ला की शिकायत पर कई धाराओं में मामला दर्ज कराया था, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। महिला बाल विकास अधिकारी ने बृजेश अवस्थी पर राजनीतिक धौंस दिखाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

क्या है  मामला

गुरुवार को 24 अक्टूबर के दिन महिला एवं बाल विकास अधिकारी रजनी शुक्ला अपने कार्यालय राजनगर में कंप्यूटर ऑपरेटर नरेश रैकवार के साथ लैपटॉप पर कुछ शासकीय कार्य कर रही थी। इसी दौरान महिला एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष जनपद पंचायत राजनगर के पुत्र कार्यालय पहुंचते हैं और अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक को निरस्त करने के लिए दवाब बनाने लगा। जिसके बाद तू-तू मैं-मैं में बात बिगड़ गई और बृजेश अवस्थी द्वारा महिला अधिकारी के साथ अभद्रता शुरु कर दी। इसके बाद नौकरी से निकलवाने और जाने से मारने की धमकी भी दी गई। महिला अधिकारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

Similar News