बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर किया जानलेवा हमला

By :  prem kumar
Update: 2024-11-21 09:15 GMT

 मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था के दावों के बावजूद गुंडे-बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। आलम ये है कि, बदमाशों पर से कानून तक का खौफ मानों खत्म हो चुका है। यही वजह है कि बदमाश आमजन के साथ किसी जुर्म को अंजाम देना तो छोड़िए लोगों की सुरक्षा में लगी पुलिस तक को निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। इसकी ताजा बानगी देखने को मिली शहडोल जिले में, जहां कुछ बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी पर ही न सिर्फ जानलेवा हमला किया, बल्कि लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। हमले में पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बता दें कि, ये हैरान कर देने वाला मामला अमलाई थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले बटुरा मौहरी दाई माता मंदिर के पास घटा है। यहां बुधवार रात अनूपपुर यातयात में पदस्थ आरक्षक सुखसेन कोल पर राजू सरंगिया ,संजय सूरज समेत अन्य बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पुलिस आरक्षक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यही नहीं, जान से मारने की नियत से आए बदमाश पुलिसकर्मी को गंभीर हालत में पड़ा छोड़कर उसका मोबाइल, वायरलेस और कैश लूटकर भाग निकले। 

इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आरक्षक को गंभीर हालत में पड़ा देखा तो वो तत्काल ही उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज शुरु कर दिया गया है। वारदात की सूचना मिलते ही अनूपपुर और शहडोल पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।

Similar News