जादू टोना के शक में बुआ सास की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

By :  prem kumar
Update: 2024-12-16 14:57 GMT

अनूपपुर MP। जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेलगांव में 14 दिसम्बर  को 70 वर्षीय बूटी बाई की हत्या कर दी गई। आरोपी मंगल पाव ने जादू टोना के शक में अपनी बुआ सास बूटी बाई की बेरहमी से हत्या की।

उसने हाथ-पैर से मारा और गला दबाकर उसे जान से मार डाला। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था। बिजुरी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर गंभीरता से जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक मोती उर्र रहमान ने विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश तेज की। 16 दिसम्बर को आरोपी को लोहसरा बिजुरी के पास स्थित नर्सरी जंगल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी मंगल पाव को न्यायालय में पेश किया गया।

Similar News