हास-परिहास :: सप्ताह की प्रमुख ख़बरों पर व्यंग्यकार की चुटकी
By : राजकुमार माली
Update: 2024-12-27 02:11 GMT
दिल्ली वाले अब नहीं, होंगे भ्रमित जनाब॥
केजरीवाल के महिलाओं को 2100/- रु. प्रतिमाह देने व 60+ के बुजुर्गों को मुफ़्त इलाज करने की योजना वाले वादों को दिल्ली राज्य के अफ़सरों ने ही नकारते हुए कहा कि ऐसी कोई योजना ही नहीं। इस पर सीएम आतिशी ने कहा कि इस तरह का विज्ञापन छपवाने वाले अफ़सरों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
उनके अफसर ही नहीं, जिस पर करें यकीन।
ज़ाहिर है वे घोषणा, पात ढाक की तीन॥