सड़क दुर्घटना में दूल्हे के भाई समेत तीन युवको की मौत

By :  prem kumar
Update: 2025-02-04 08:53 GMT

बहराइच .गोंडा- बहराइच मार्ग पर विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया। एक बाइक पर सवार होकर दूल्हे के भाई समेत गांव के तीन युवक गोंडा बारात जा रहे थे। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। जिससे तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। पीछे से आ रहे गांव के अन्य बारातियों ने जब सड़क पर पड़ा देखा तो एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस की सहायता से तीनों युवकों को गोंडा मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 बहराइच जिले के हुजूरपुर थाना के गांव मोकला के रहने वाले टिंकू सिंह के बड़े भाई की शादी थी। टिंकू और गांव के दो अन्य युवक एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग गोंडा बारात जा रहे थे। विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया जिससे तीनों सड़क पर गिर गए। पीछे से परिवार के अन्य लोग आ रहे थे। जब इन तीनों को सड़क पर पड़ा देखा तो तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। एंबुलेंस की सहायता से तीनों को गोंडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। यह सूचना गांव पर पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। 

मृतक के चाचा ने बताया कि टिंकू सिंह के बड़े भाई की शादी थी। घर से स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर टिंकू 20 वर्ष बबलू सिंह 25 वर्ष सनी सिंह 23 वर्ष स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर गोंडा बारात जा रहे थे। किसी अज्ञात वाहन ने इन्हें ठोकर मार दिया। पीछे से हम लोग भी आ रहे थे। जब इन लोगों को सड़क पर पड़ा देखा तो पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई। तीनों को अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सूचना परिवार के सभी लोगों को हो गई है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

एक ही गांव की तीन युवकों की मौत की खबर से पूरा गांव रो पड़ा। शादी की खुशियों में बारात जाने के बाद शहनाई बज रही थी। औरतें नाच गाना कर रही थी। जैसे ही यह सूचना पहुंची की दूल्हे के भाई समेत तीन युवकों की मौत हो गई है। गांव का हर सदस्य रो पड़ा। रात से ही नातेदार रिश्तेदार सहित आसपास के गांव के लोग शोक संवेदना व्यक्त करने गांव पहुंच रहे हैं। इस दर्दनाक घटना को देखकर हर किसी की आंखों में आंसू हैं। जानकारी के अनुसार तीनों का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Similar News