रतलाम-बांसवाड़ा हाईवे पर सड़क हादसा, खाई में गिरा मक्का से भरा ट्रक, तीन की मौत

By :  vijay
Update: 2025-02-22 07:38 GMT
रतलाम-बांसवाड़ा हाईवे पर सड़क हादसा, खाई में गिरा मक्का से भरा ट्रक, तीन की मौत
  • whatsapp icon

रतलाम-बांसवाड़ा हाईवे पर  शाम को मक्का से भरा ट्राला संतुलन बिगड़ने पर खाई में 20 फिट नीचे जा गिरा। हादसे में तीन लोगों की दबने से मौत हो गई। वहीं, एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए रतलाम मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक पूरी तरह से बिखर गया।

रतलाम से मक्का भरकर गुजरात जा रहा ट्राला क्रंमाक MH 18 BG 4066 शुक्रवार शाम 7 बजे ग्राम आंबाकुड़ी केदारेश्वर घाट के टर्न पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक में सवार चंदू पिता नारजी मईड़ा उम्र 45, वर्ष निवासी ग्राम इंद्रावल कला, ईश्वर पिता पुंजा मईड़ा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम कलवानी और ट्राला चालक केशरीमल पिता भीमा निवासी आंबापुरा जिला बांसवाड़ा की मौके पर ही मौत हो गई वहीं सुभाष पिता प्रभु डाबी उम्र 25 वर्ष निवासी आंबापुरा जिला बांसवाड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया।


हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीण और राहगीर इकठ्ठा हो गए जिनकी मदद से मृतकों और घायल को ट्रक से बाहर निकाला गया। हादसे में घायल सुभाष डाबी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवन पहुंचाया गया यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल सुभाष को रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि तीनों मृतक ड्राइवर थे। रतलाम से व्यापारी का अनाज भरकर अलग-अलग शहरों में जाते थे। मृतक चंदू मईड़ा जिस ट्रक का ड्रायवर था, उसका भाड़ा नहीं मिलने के कारण वह ट्राले में बैठकर अपने घर जा रहा था। ईश्वर भी रतलाम से अपने मालिक से मिलकर इनके साथ ही निकला था। हादसे के बाद मक्का की बोरिया दूर-दूर जा गिरी। करीब 200 मीटर क्षेत्र में मक्का बिखर गई। घटना की जानकारी मिलते ही सरवन थाना प्रभारी अर्जुन सेमलिया पुलिस टिम के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात सुचारू करवाया वहीं देर रात सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल भी घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया।

Similar News