महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बिल्डिंग से कूदकर दी जान

Update: 2024-08-30 12:10 GMT

इंदौर । मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर की रहने वाली शादी के बाद महाराष्ट्र के पुणे में रह रही महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बिल्डिंग की छठी फ्लोर से कूदकर आत्महत्या की है। खबर के मुताबिक, केसरीनंदन नाम के शख्स से 4 महीने पहले शादी करके इंदौर से पुणे रहने पहुंची खुशबू जमीदार के ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। मृतका के परिजन का आरोप है कि ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से तंग आकर ही उसने अपना जीवन ख़त्म किया है।

बताया जा रहा है कि खुशबू के ससुराल वाले उसे शादी के बाद से ही परेशान करने लगे थे। वो रोज़ खुशबू को छोटी-छोटी चीज़ों के लिए ताने मारा करते थे, जिन्हें सॉफ्टवेयर इंजीनियर खुशबू सहन नहीं कर पा रही थी। इसी के चलतेमौका पाकर वो अपने फ्लैट से बाहर निकली और छठी मंजिल से कूदकर जान दे दी। बता दें कि, खुशबू एक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की कंपनी में काम किया करती थी और वह केसरीनंदन एवं उसके माता-पिता जो मूलतः बिहार के है, के साथ पुणे के कोहिनूर सफायर में रहती थी।

Similar News