खंडवा में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके

Update: 2025-06-05 06:38 GMT
खंडवा में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके
  • whatsapp icon

खंडवा । मध्यप्रदेश के खंडवा में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। खंडवा में कल देर रात लगभग नौ बज कर 57 मिनट पर पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 आंकी गई। हालांकि इससे किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक भूकंप का केंद्र खंडवा से 66 किलोमीटर दूर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा के पास बताया जा रहा है।

खंडवा देश के भूकंप के मानचित्र पर सिस्मिक ज़ोन 3 के अंतर्गत आता है, जहां पूर्व में अधिकतम सात से आठ तीव्रता के भूकंप दर्ज हुए है। करीब 30 साल पहले यहां भूगर्भीय हलचल देखी गई थी, लेकिन कोई बड़ा भूकंप नहीं आया।

Similar News