इंदौर के कपड़ा मार्केट की दुकानों में लगी भीषण आग,करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक

By :  vijay
Update: 2025-03-20 06:06 GMT
इंदौर के कपड़ा मार्केट की दुकानों में लगी भीषण आग,करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक
  • whatsapp icon

इंदौर | संकरी गलियां होने के कारण फायर ब्रिगेड गाड़ियों को भी मौके पर पहुंचने में काफी समय लगा, हालांकि सुबह का समय था, इसलिए गलियों में कोई वाहन खड़ा नहीं था। अन्यथा और समय लग सकता था। दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।इंदौर के क्लॉथ मार्केट इलाके में गुरुवार सुबह आग लग गई। दमकल गाड़ियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही एक दुकान में लगी आग ने आसपास की पांच अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से दुकानों में रखा करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। धुआं ज्यादा होने के कारण फायर ब्रिगेड को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि दुकानों में कपड़े रखे थे और आग पर काबू पाने में दमकल गाड़ियों को काफी समय लगा।

आग की घटना गुरुवार सुबह छह बजे हुई। लोगों ने एक दुकान से धुआं उठता देखा तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दुकानदार भी मौके पर आ गए और अपने स्तर पर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे। इससे पहले बिजली विभाग ने बिजली काट दी। 

Tags:    

Similar News