मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में यात्री बस पलटी, एक की मौत; 12 से अधिक लोग घायल

By :  vijay
Update: 2024-05-14 13:54 GMT

आज दोपहर को तराना जा रही यात्री बस कानीपुरा रोड पर अचानक सड़क हादसे का शिकार हो गई। बताया जाता है कि बस चालक ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया था, जिससे बस पलटी खा गई। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दर्जन भर यात्री घायल हो गए। उज्जैन से तराना जा रही बाबा ट्रैवल्स की यात्री बस MP-13-10P-1266 आज एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटी खा गई और मुख्य सड़क से उतरकर एक खेत में पहुंच गई। बस के पलटते ही अफरा तफरी मच गई, जिससे बस में बैठे करीब 25 यात्रियों में से लगभग 12 यात्री घायल हो गए और इस दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई।

बस में सवार नागझिरी निवासी नर्मदा बाई ने बताया कि बस धीरे ही चल रही थी, लेकिन सामने से आ रहे बाइक वाले को बचाने के चक्कर में बस पलटी खाते हुए बाइक से टकरा गई। जिससे बस में सवार लगभग 12 यात्री घायल हो गए, जबकि बाइक सवार कमल पिता मंगीलाल वर्मा निवासी नहारिया की मौत हो गई। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि घटना में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है।

Similar News