YSS ने किया पूर्व डीएसपी अंब का किया सम्मान
नीमच । यादव स्वतंत्रता सैनानी स्मारक समिति यादव सर्कल (YSS) द्वारा यादव महासभा सोशल ग्रुप के अध्यक्ष बनाए जाने पर पूर्व डीएसपी घनश्याम सिंह अंब का सम्मान किया गया। यादव सर्कल पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर यादव स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्मारक समिति के अध्यक्ष राकेश सोन, सचिव विजय कुंगर, कोषाध्यक्ष राकेश मौर्य बंटी द्वारा श्री अंब को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यादव समाज के पूर्व अध्यक्ष भारत सिंह लोक्स, वरिष्ठजन घनश्याम सिंह अंब, कैलाशचंद्र कर्णिक, मंगल मौर्य, दरबारीलाल राजोरा, यशवंत गोयल, लक्ष्मीनारायण शिव, अयोध्याप्रसाद सिन्हा, राजेश व्यास, प्रदीप कुमार सगर, करण डूंगरवाल, प्रताप सिसौदिया, नंदकिशोर कुंगर, अमर सिंह यादव, सोनू यादव नंदकिशोर कुंगर सहित समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में आभार सचिव विजय कुंगर ने माना।