फडणवीस बोले- 'वोट धर्म युद्ध' से किया जाना चाहिए 'वोट जिहाद' का मुकाबला
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही दिनों का समय शेष है। ऐसे में सियासी नेताओं के एक-दूसरे पर हमले तेज हो गए हैं। उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 'वोट जिहाद' का जवाब 'वोट धर्म युद्ध' से दिया जाना चाहिए। फडणवीस ने आज महायुति गठबंधन के उम्मीदवारों अतुल सावे (औरंगाबाद पूर्व), संजय शिरसाट (औरंगाबाद पश्चिम) और प्रदीप जायसवाल (औरंगाबाद मध्य) के समर्थन में रैली को संबोधित किया।
'संभाजीनगर का नाम अब कोई नहीं बदल सकता'
उन्होंने कहा, अब इस शहर का नाम कोई नहीं बदल सकता है एआईएमआईएम की एक रैली में किसी ने संभाजी महाराज के बारे में पूछा। संभाजी महाराज नौ साल तक अजेय रहे, इसलिए हमने उनके नाम पर इस शहर का नाम रखा। संभाजी महाराज के सम्मान में औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर किया गया है।
'लोकसभा चुनाव में वोट जिहाद की वजह से धुले में हारी थी भाजपा'
फडणवीस ने कहा, राज्य में अब वोट जिहाद शुरू हो गया है। उन्होंने दावा किया कि इसी वजह से लोकसभा चुनाव में धुले में भाजपा को 1.90 लाख मतों से आगे थी। लेकिन इसके बावजूद मालेगांव से चार हजार मतों से हार का सामना करना पड़ा। फडणवीस ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' का संदेश दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे' का संदेश दिया है।
असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम पर कसा तंज
उन्होंने यह भी कहा कि यह चुनाव दिखाने का मौका है कि छत्रपति संभाजीनगर एक भगवा गढ़ है। फडणवीस ने शिवेसना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू हृदय सम्राट दिवंगत बाल ठाकरे ने इस शहर को संभाजीनगर नाम दिया था। लेकिन अब कुछ लोग उन्हें जनाब बाल ठाकरे कहने लगे हैं। उन्होंने एआईएमआईएम पर तंज कसते हुए कहा कि यह चुनाव उनके सपनों को कुचलने का मौका है, जो यहां रजाकारों का शासन लाना चाहते हं। रजाकार निजामके समय की एक कुख्यात मिलिशिया थी।
'महायुति सरकार ने 1600 करोड़ की पानी की पाइपलाइन को दी मंजूरी'
फडणवीस ने कहा कि महायुति सरकार ने केवल आठ दिनों में शहर के लिए 1600 करोड़ रुपये की पानी की पाइपलाइन योजना को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि महा विकास अघाड़ी सरकार ने इस योजना को रोक दिया था। लेकिन महायुति सरकार ने इसे फिर से शुरू किया और अगले तीन महीने में हर घर में पर्याप्त पानी पहुंचेगा। उन्होंने यह भी कहा कि 740 करोड़ रुपये की लागत से स्थानीय हवाई अड्डे का विस्तार हो रहा है और यहां एक खेल विश्वविद्यालय और क्रिकेट स्टेडियम बन रहा है।