नेपाल संकट पर ममता बनर्जी का बयान: विदेशी मामलों में टिप्पणी करना उचित नहीं
कोलकाता ममता ने कहा, नेपाल मेरा देश नहीं है। वह पड़ोसी राष्ट्र है और हम उसे प्यार करते हैं। लेकिन विदेशी मामलों पर टिप्पणी करना मेरे लिए उचित नहीं। जब भारत सरकार कुछ कहेगी, तभी मैं अपनी राय रखूंगी।
पड़ोसी देश नेपाल में जारी उथल-पुथल पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कहा है कि वे केंद्र सरकार की अनुमति के बिना नेपाल पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगी। मंगलवार को कोलकाता से उत्तर बंगाल दौरे पर रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में ममता ने कहा, नेपाल मेरा देश नहीं है। वह पड़ोसी राष्ट्र है और हम उसे प्यार करते हैं। लेकिन विदेशी मामलों पर टिप्पणी करना मेरे लिए उचित नहीं। जब भारत सरकार कुछ कहेगी, तभी मैं अपनी राय रखूंगी।
गौरतलब है कि पिछले साल अगस्त में बांग्लादेश में हुए जनआंदोलन और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत में शरण लेने के समय भी ममता ने यही रुख अपनाया था। उन्होंने तब भी कहा था कि विदेश नीति को लेकर वही कहेंगी जो केंद्र सरकार तय करेगी। राजनीतिक मुद्दों पर केंद्र से अक्सर मतभेद रखने वाली मुख्यमंत्री ने एक बार फिर साफ कर दिया कि विदेश मामलों में केंद्र की लाइन से हटकर कोई टिप्पणी नहीं करेंगी।