दिल्ली के ओखला फेज-1 फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 24 से अधिक गाड़ियां मौके पर

By :  vijay
Update: 2025-03-13 13:36 GMT
दिल्ली के ओखला फेज-1 फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 24 से अधिक गाड़ियां मौके पर
  • whatsapp icon

नई दिल्ली: दिल्ली के ओखला फेज-1 स्थित एक फैक्ट्री (गोदाम) में गुरुवार दोपहर को भीषण आग लग गई. जानकारी के अनुसार, यह घटना  गुरुवार को दोपहर 2:48 बजे के आसपास हुई. आग की सूचना मिलने के बाद कुल 24 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फिलहाल, फायरकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं. वहीं, आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.

फैक्ट्री का पता C-112, बालाजी धर्म कांटा के पास, ओखला फेस-1 है. घटना के बाद से दमकल विभाग के कर्मी और दिल्ली पुलिस के जवान स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं. हालांकि, कई घंटे की मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल कर्मी लगातार आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण अभी तक सफलता प्राप्त नहीं हो पाई है. आग इतनी भीषण है कि मौके पर लगातार फायर टेंडर का आने का सिलसिला जारी है.

प्रशासन का कहना है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन नुकसान का आकलन किया जा रहा है. फिलहाल, दमकल कर्मी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि तेज हवाओं के चलते आग एक जगह से दूसरी जगह तेजी से फैल रही है जिसको बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में आग इतनी भीषण है कि आसपास की फैक्ट्री के लिए भी यह खतरा बन सकती है.

Similar News