बिहार में मंत्री-विधायक पर हमला,भड़के ग्रामीणों ने एक किलोमीटर तक खदेड़ा,पथराव में बॉडीगार्ड सहित कई घायल
नालंदा। जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव में गुरुवार को उस समय हंगामा हो गया जब ग्रामीणों ने मंत्री श्रवण कुमार और स्थानीय विधायक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। तीन दिन पहले हुए सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत के बाद दोनों नेता पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे थे।
ग्रामीणों का आरोप था कि हादसे के दिन विधायक के कहने पर उन्होंने सड़क जाम हटाया था, लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिला। इसी बात को लेकर भीड़ आक्रोशित हो गई और पहले एक स्थानीय पत्रकार को घेर लिया, इसके बाद मंत्री और विधायक पर पथराव कर दिया।
मंत्री और विधायक ने भागकर बचाई जान
हमले में मंत्री के बॉडीगार्ड सहित कई लोग घायल हो गए, कुछ के सिर भी फट गए। हालात बिगड़ने पर मंत्री और विधायक जान बचाकर करीब एक किलोमीटर तक भागे। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में किया।
पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश की जा रही है और मामले की जांच जारी है।