शिमला |
हिमाचल प्रदेश के रामपुर उपमंडल के शनेरी गांव में शनिवार रात जाहरू नाग मंदिर में भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही मिनटों में मंदिर का तीन मंजिला भवन पूरी तरह जलकर राख हो गया। हादसे में करोड़ों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।
मंदिर में रात करीब 7 बजे आग लगी। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठती देख तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पूरा मंदिर ढह चुका था।
करीब **ढाई करोड़ रुपये की लागत** से इस भव्य मंदिर का निर्माण किया गया था, जिसमें **60 लाख रुपये सरकार से अनुदान** के रूप में मिले थे, जबकि बाकी राशि स्थानीय लोगों के सहयोग से जुटाई गई थी। मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था और इसके उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर थीं।
मंदिर निर्माण में लकड़ी का भारी इस्तेमाल होने से आग तेजी से फैली और भीतर रखी धार्मिक वस्तुएं, सजावट और निर्माण सामग्री भी राख हो गई। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी और शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजा और मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग की है। प्रशासन ने मौके का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।
