दिल्ली के इलाके में गिरा चार मंजिला मकान, कोई हताहत नहीं
By : भीलवाड़ा हलचल
Update: 2024-04-20 18:04 GMT
शनिवार को हालात देखकर बचाव दल ने आसपास की इमारतों को खाली कराकर बैरिकेडिंग कर दी थी। अचानक दोपहर 3.50 पर मकान जमींदोज हो गया।पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में निर्माणाधीन चार मंजिला मकान भरभराकर गिरने से इलाके में अफरातफरी मच गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। लोगों ने बताया कि यह निर्माणाधीन मकान बनने के दौरान ही एक ओर झुकना शुरू हो गया था।
शनिवार को हालात देखकर बचाव दल ने आसपास की इमारतों को खाली कराकर बैरिकेडिंग कर दी थी। अचानक दोपहर 3.50 पर मकान जमींदोज हो गया। मकान गिरने के दौरान दमकल कर्मियों के अलावा पुलिस व बचाव दल की टीम मौके पर मौजूद थी। इमारत के गिरने से आसपास के कुछ मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।