चारधाम यात्रा के लिए अगले सप्ताह से ऑनलाइन पंजीकरण

Update: 2025-02-05 15:00 GMT

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए अगले सप्ताह से ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रशासन का कहना है कि 15 अप्रैल तक सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी जाएंगी।

बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि चार मई निर्धारित हो गई है। वहीं, अन्य तीनों धामों के कपाट खुलने की तिथि शिवरात्रि व अक्षय तृतीय पर्व पर स्पष्ट हो जाएंगी।

 30 अप्रैल से चार मई तक सभी चारों धामों के कपाटों के खुलने की संभावित तिथि को देखते हुए तैयारियों में जुट गया है। पिछले वर्ष ऑनलाइन पंजीकरण देर से शुरू होने से काफी दिक्कतइसे देखते हुए प्रशासन ने इस बार अगले सप्ताह से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किए जाने का निर्णय लिया है। इस बार ऑन लाइन पंजीकरण का कोटा 60 प्रतिशत व ऑफलाइन पंजीकरण का कोटा 40 प्रतिशत किया गया है।

Similar News