नई उपराष्ट्रपति की जीत पर विपक्ष ने जताया सम्मान, बोले- विचारधारा की लड़ाई रही निर्णायक

Update: 2025-09-09 19:00 GMT

नई दिल्ली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल बी. सुदर्शन रेड्डी को मंगलवार को देश का नया उपराष्ट्रपति चुना गया है। उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और इंडिया ब्लॉक के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी सहित तमाम विपक्षी नेताओं ने बधाई दी है।

चुनाव से कहीं अधिक विचारधारा की लड़ाई थी: मल्लिकार्जुन खरगे

कांग्रेस प्रमुख खरगे ने कहा, उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर सीपी राधाकृष्णन को हार्दिक शुभकामनाएं। यह चुनाव से कहीं अधिक विचारधारा की लड़ाई थी। उन्होंने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति संसदीय परंपराओं के सर्वोच्च मूल्यों को कायम रखेंगे व विपक्ष के लिए समान स्थान सुनिश्चित करेंगे।

हमारा लोकतंत्र केवल जीत से नहीं: बी. सुदर्शन रेड्डी

वहीं, 'सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और विपक्षी उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने एक बयान में कहा, आज भारत के उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में सांसदों ने अपना फैसला सुना दिया है। मैं इस नतीजे को पूरे सम्मान और हमारे महान गणराज्य की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अटूट विश्वास के साथ स्वीकार करता हूं। यह यात्रा मेरे लिए बहुत सम्मानजनक रही, जिसने मुझे उन मूल्यों के लिए खड़ा होने का अवसर दिया, जिन्होंने मेरे जीवन का मार्गदर्शन किया है - सांविधानिक नैतिकता, न्याय, और हर व्यक्ति की गरिमा। हालांकि परिणाम मेरे पक्ष में नहीं है, लेकिन जो बड़ा उद्देश्य हम सभी ने मिलकर आगे बढ़ाने की कोशिश की है, वह अब भी पूरी मजबूती के साथ कायम है। यह वैचारिक संघर्ष अब और भी जोश और उत्साह के साथ जारी रहेगा।'


उन्होंने कहा, 'मैं विपक्षी दलों के नेताओं का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझे अपना संयुक्त उम्मीदवार बनाया। हमारा लोकतंत्र केवल जीत से नहीं, बल्कि संवाद, असहमति और भागीदारी की भावना से और भी मजबूत होता है। मैं एक नागरिक के रूप में समानता, बंधुत्व और स्वतंत्रता के उन आदर्शों के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा, जो हम सभी को एक साथ जोड़े रखते हैं। हमारी सांविधानिक परंपराएं हमारे राष्ट्रीय जीवन का मार्गदर्शन करती रहें, यही मेरी कामना है। मैं नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन को उनके कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।'

जारी है वैचारिक संघर्ष: जयराम रमेश

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, उपराष्ट्रपति चुनाव में भाजपा की अंकों वाली जीत नैतिक और राजनीतिक दोनों तरह से हार है। वैचारिक संघर्ष जारी है। वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, पिछले उम्मीदवार की तुलना में इस बार उम्मीदवार (विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी) को मिले वोटों में 14 फीसदी वृद्धि हुई ह। इस उम्मीदवार को कुल वोट का 40 फीसदी मिला, जबकि पिछले उम्मीदवार को 26 फीसदी वोट मिले थे। इसलिए विपक्ष को केवल फायदा हो रहा है, बदलाव जरूर होगा। वे (एनडीए) कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा सके।

Tags:    

Similar News