हमारा प्रयास है कि वक्फ के काम में पारदर्शिता आए, बिल के समर्थन में बोले -नड्डा

राज्यसभा में में वक्फ संशोधन बिल 2025 पर चर्चा जारी है. इस दौरान सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा,' हमारा प्रयास है कि वक्फ के काम में पारदर्शिता आनी चाहिए. अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, उन्हें यह उम्मीद हैं कि सदन इस बिल का समर्थन करने वाला है. इस बिल का मूल उद्देश्य वक्फ की संपत्ति का रखरखाव करना है. इस बिल पर काफी चर्चा हुई है. मैं इस बिल को लेकर कहना चाहता हूं, इसके खिलाफ जो भ्रम फैलाया जा रहा है, इसका वे विरोध करते हैं. इस बिल को लेकर 2013 में बने जेपीसी में सिर्फ 13 सदस्य थे. अब इस बिल को लेकर बनी जेपीसी में 31 सदस्य मौजूद हैं.'
वक्फ बिल की खूबियों को भी गिनाया
जेपी नड्डा ने कई मुस्लिम देशों का जिक्र करते हुए कहा, वहां पर वक्फ की संपत्ति का रखरखाव सरकार करती हैं. मगर हम तो बस रखरखाव और नियमों से चलने की बात को कह रहे हैं. हमारा प्रयास है कि वक्फ की संपत्ति का दुरुपयोग ने हो. इसलिए ये बिल लाया गया है. इस बीच जेपी नड्डा ने 2013 वक्फ बिल की कमियां और 2025 के वक्फ बिल की खूबियों को भी गिनाया. जेपी नड्डा ने कहा- विपक्ष के लोग जेब में संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं. वे हमेशा दिखाते रहते हैं, लेकिन पढ़ते नहीं, इस्तेमाल नहीं करते हैं. संविधान का इस्तेमाल हम करते हैं.
2013 में संशोधन के बाद भी आप विपक्ष में बैठे: नड्डा
सदन के नेता जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा, 'पीएम मोदी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ चलते हैं. हमें वोटबैंक की राजनीति से बाहर निकल करके देशहित की बात करनी चाहिए. वे यह जानना चाहते हैं कि बीते 70 साल किन लोगों ने उन्हें डराकर रखा. आपने 70 वर्ष का परीक्षण करके देखा. बांट-बांट कर देखा. 2013 में संशोधन के बाद भी आप विपक्ष में बैठे हैं. हम पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि हमने वक्फ बोर्ड पर हाथ डाला. ये एक तरह से हमारे को कब्जे में लेने की बात है.'