वायुसेना के खाने में पाकिस्तान के एयरबेस: रावलपिंडी से बहावलपुर, मीठे में मुरीदके-बालाकोट
नई दिल्ली भारतीय वायुसेना ने इस बार एयर फोर्स डे पर सिर्फ आसमान में ही नहीं, बल्कि डिनर टेबल पर भी अपना जज्बा दिखाया। एयर फोर्स डे डिनर में जो मेन्यू पेश किया गया, उसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। इस खास डिनर के मेन्यू में रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला, भोलारी पनीर मेथी मलाई, रफीकी रारा मटन, बहावलपुर नान और मुजफ्फराबाद कुल्फी शामिल थे। इन नामों का सीधा संबंध पाकिस्तान के उन इलाकों से है, जहां भारतीय वायुसेना ने अपने सफल ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया था।
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा कि एयर फोर्स डे के खास मौके पर भारतीय वायुसेना ने जो डिनर मेन्यू तैयार किया है, वह हमारे वीर जवानों के साहस और गौरव का प्रतीक है। इस मेन्यू में पाकिस्तान के उन एयरबेस के नाम शामिल हैं, जिन्हें वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान निशाना बनाया था।
समारोह में शामिल हुए परिजन जवानों के साहस पर जताया गर्व
स्थापना समारोह में वायुसेना में तैनात जवानों के परिजन भी शामिल हुए। उनका उत्साह देखते बन रहा था। किसी की मां तो किसी की पत्नी व बेटी माैजूद थीं। देश के दूरदराज क्षेत्रों से आए परिजनों ने अपनों की वीरता पर गर्व जताया। ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय जवानों के अदम्य साहस की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनका बेटा या पति न केवल उनकी चिंता करते हैं बल्कि देश के प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उठा रहे हैं।
भारतीय वायुसेना ने इन जगहों में मचाई थी तबाही
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के इस्लामाबाद समेत कई एयरबेस और आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त कार्रवाई की थी। भोलारी से लेकर मुरीदके एयरबेस तक, भारतीय वायुसेना ने सटीक हमलों से दुश्मन के ठिकानों को तबाह कर दिया था। किरेन रिजिजू ने अपने ट्वीट में जिन स्थानों का उल्लेख किया है, वे वही जगहें हैं जिन्हें वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर में निशाना बनाया था।
प्रदर्शनी में राफेल और हरक्यूलिस से लेकर मिग-21 का रहा आकर्षण
स्थापना दिवस के मौके पर परेड ग्राउंड में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों को प्रदर्शनी में रखा गया। इस माैके पर आखिरी बार प्रदर्शनी में सजाया गया मिग-21 और राफेल, सुखोई एसयू-30, एमकेआई व मिग-29 जैसे लड़ाकू विमान आकर्षण का केंद्र रहे। इनके साथ-साथ भारत के स्वदेशी विमानों ने भी प्रदर्शनी में लोगों को आकर्षित किया। लोगों ने यादें संजोने के लिए अलग-अलग एयरक्राफ्ट के साथ फोटो खिंचाई। भारतीय स्वदेशी विमान नेत्र एईडल्व्यू एंड सी, सी-17 ग्लोबमास्टर III, स्वदेशी आकाश सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली,C-130J हरक्यूलिस, लॉन्गबो रडार से लैस अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर और एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर के साथ ही एक एस-बैंड रोहिणी रडार भी प्रदर्शनी का हिस्सा रही।
