दतिया पीतांबरा मंदिर में निर्माणाधीन मुख्य द्वार के आठ पिलर ढहने से हड़कंप

Update: 2025-11-19 17:48 GMT


दतिया में पीतांबरा मंदिर के निर्माणाधीन मुख्य द्वार के आठ पिलर बुधवार रात अचानक ढह गए। घटना के समय निर्माण कार्य बंद था, इसलिए किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पिलर गिरते समय तेज धमाके जैसी आवाज आई, जिससे मंदिर में मौजूद दर्शनार्थी भी दहल गए।

निर्माण स्थल पर पहुंचकर देखा गया कि गेट के लिए तैयार किए जा रहे 12 पिलरों में से आठ पूरी तरह से ढह चुके हैं। पीतांबरा पीठ में यह निर्माण कार्य लगभग एक वर्ष से चल रहा था और मुख्य द्वार के लिए पिलर तैयार किए जा रहे थे। अधिकारियों ने पिलरों के गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Similar News

साल 2026 का पहला सूर्य ग्रहण 17 फरवरी को:: आसमान में दिखेगा 'रिंग ऑफ फायर' का अद्भुत नजारा