PM मोदी कल वाराणसी में मॉरीशस के पीएम से करेंगे मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों पर होगी चर्चा
नई दिल्ली |PM मोदी गुरुवार को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगूलम से मुलाकात करेंगे और द्विपक्षीय चर्चा करेंगे। इसके बाद पीएम उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे करेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।मॉरीशस के प्रधानमंत्री भारत दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी का दौरा करेंगे और पने समकक्ष नवीनचंद्र रामगुलाम की मेजबानी करेंगे। साथ ही द्विपक्षीय चर्चा भी करेंगे।
एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह बैठक स्थायी सभ्यतागत जुड़ाव, आध्यात्मिक बंधनों और लोगों के बीच गहरे संबंधों को लेकर होगी। जिसने भारत और मॉरीशस के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे। इसके बाद नरेंद्र मोदी बाद में देहरादून के लिए रवाना होंगे। जहां उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, यहां पीएम मोदी अधिकारियों के साथ एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। मंगलवार को मुंबई पहुंचे मॉरीशस पीएम 16 सितंबर तक भारत के दौरे पर हैं।
अधिकारियों ने आगे कहा कि दोनों देशों के पीएम अपनी द्विपक्षीय चर्चाओं के दौरान सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे। जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, बुनियादी ढांचे के साथ-साथ नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और नीली अर्थव्यवस्था जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर भी चर्चा करेंगे।
अन्य जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के एक दिन बाद 12 सितंबर को मॉरीशस के प्रधानमंत्री देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। प्रदेश में उनका भ्रमण कार्यक्रम बताया जा रहा है। पीएम रामगुलाम आठ दिनों की राजकीय यात्रा के दौरान मंगलवार को मुंबई पहुंचे। उनका 16 सितंबर को वापसी का कार्यक्रम है।
उनकी भारत यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत बनाना है। शुक्रवार को उनका उत्तराखंड भ्रमण का कार्यक्रम है। जिसके तहत वो पहले देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे। पीएम मोदी और उनके कार्यक्रम को लेकर देहरादून एयरपोर्ट पर तैयारियां की जा रही हैं।
