मुंबई के स्टूडियो से पुलिस ने 17 बंधक बच्चों को छुड़ाया, आरोपी रोहित आर्या गिरफ्तार
मुंबई। पवई के आरए स्टूडियो में चल रहे ऑडिशन के दौरान पुलिस ने 17 बच्चों को मुक्त कराकर एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार पिछले चार-पाँच दिनों से ऑडिशन चल रहे थे और आज सुबह करीब 100 बच्चे आए थे, जिनमें से लगभग 80 बच्चों को वापस भेज दिया गया और बाकी बच्चों को कमरे में बंद कर दिया गया। पास के लोग बच्चों को खिड़की से झांकते देख कर पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहित आर्या के रूप में हुई है। आरोपी ने पहले एक वीडियो जारी कर कुछ लोगों से बात करने और जवाब मांगने की बात कही थी तथा धमकी दी थी कि उसे अनुमति नहीं मिली तो वह और बच्चे घायल कर देगा और आग लगा देगा। पुलिस का कहना है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है और उससे पूछताछ की जा रही है। सभी बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।