बिहार में सियासी हलचल तेज नीतीश पर JDU का भरोसा कायम, BJP बोली- नाम पर सब मिलकर फैसला करेंगे

Update: 2025-11-15 07:41 GMT

 

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में NDA को भारी बहुमत मिलने के बाद राजधानी में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। शनिवार सुबह से ही मुख्यमंत्री आवास नेताओं की आवाजाही से गुलजार रहा। सबसे पहले विजय कुमार चौधरी पहुंचे, उसके बाद चिराग पासवान सहित कई बड़े नेता भी पहुंचे।

इस बीच JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी हाथ में जीते हुए उम्मीदवारों की सूची लेकर CM हाउस पहुंचे। फुलवारी के नवनिर्वाचित विधायक श्याम रजक भी सीएम से मिलने पहुंचे। JDU ने अपने सभी विधायकों को तुरंत पटना बुला लिया है और संभावना है कि कल विधायक दल की बैठक होगी।

**CM फेस पर दो विपरीत सुर:**

JDU की ओर से श्याम रजक ने साफ कहा कि

“बिहार में नेतृत्व का एक ही भरोसेमंद चेहरा है—नीतीश कुमार। उनके अलावा कोई विकल्प नहीं है।”

उन्होंने यह भी कहा कि शपथ ग्रहण कब होगा, यह निर्णय स्वयं मुख्यमंत्री लेंगे।

इसके उलट BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बयान दिया कि

“सभी दल एक साथ बैठकर यह तय करेंगे कि मुख्यमंत्री कौन होगा।”

इस बयान ने राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ा दी है।

**अब तक CM हाउस पहुंचे ये नेता:**

चिराग पासवान

विजय चौधरी

सुनील कुमार

मनीष वर्मा

अरुण मांझी

इंजीनियर शैलेन्द्र

JDU प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा

कृष्ण कुमार मंटू

ललन सिंह

JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा

श्याम रजक

नितिन नवीन

नीतीश आवास पर नेताओं की लगातार हो रही मुलाकातें इशारा दे रही हैं कि NDA सरकार के गठन को लेकर अंदरूनी मंथन तेज हो चुका है। जल्द ही मुख्यमंत्री के नाम और शपथ ग्रहण की तारीख पर तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News