राहुल गांधी आज दोपहर 12 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, ‘हाइड्रोजन बम’ खुलासे को लेकर बढ़ी अटकलें
नई दिल्ली |कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज दोपहर 12 बजे नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इस बीच अटकलें तेज हैं कि वह अपने कथित वोट चोरी और मतदाता सूची में अनियमितताओं के आरोपों से जुड़ा बड़ा खुलासा कर सकते हैं। इसे उन्होंने पहले हाइड्रोजन बम कहा है।
इससे पहले राहुल गांधी ने एक सितंबर को भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह जल्द ही वोट चोरी’ से जुड़ा हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे, जबकि महादेवपुरा से जुड़ा खुलासा तो केवल एटम बम था।
वोटर अधिकार यात्रा अंतिम दिन एक सभा को संबोधित करते हुए गांधी ने भाजपा पर तीखा हमला बोला था और कहा था कि जिन ताकतों ने महात्मा गांधी की हत्या की, वही अब भारत के संविधान को नष्ट करने की कोशिश कर रही हैं।
कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के एजेंडे की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन पार्टी सूत्रों का कहना है कि गांधी अपने पहले के आरोपों को लेकर विस्तार से बात कर सकते हैं।