राहुल गांधी का तीखा हमला, बोले- जेल जाएंगे असम CM, नहीं बचा पाएंगे मोदी-शाह

Update: 2025-07-16 15:11 GMT

असम |असम के चायगांव में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा को नफरत और विभाजनकारी बताते हुए कांग्रेस की एकजुटता और प्रेम की विचारधारा को देश के लिए जरूरी बताया. इस दौरान राहुल गांधी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर निशाना साधते हुए दावा किया कि वे जल्द ही भ्रष्टाचार के आरोपों में जेल जाएंगे.राहुल गांधी के इस बयान पर हिमंत बिस्वा सरमा ने भी पलटवार किया और तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी खुद कई आपराधिक मामलों में जमानत पर हैं. इसके अलावा, राहुल ने बिहार में मतदाता सूची से लाखों लोगों को हटाए जाने का आरोप लगाया और इसे बीजेपी और चुनाव आयोग की साजिश बताया.

राहुल गांधी का तीखा बयान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने चायगांव में अपने संबोधन में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर तीखा हमला बोला. यहां के मुख्यमंत्री खुद को राजा समझते हैं, लेकिन जब आप उनकी आवाज सुनेंगे, उनकी आंखों में देखेंगे, तो आपको उसके पीछे डर दिखेगा. वे बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, चिल्लाते भले ही हो लेकिन कही ना कही उनके दिल में डर तो रहता ही है. ऐसा इसलिए क्योंकि वो जानते हैं कि एक दिन कांग्रेस के बब्बर शेर उन्हें जेल में डाल देंगे. उन्हें अपने सारे भ्रष्टाचार का हिसाब असम की जनता को देना होगा.'राहुल गांधी ने असम में हो रहे कथित भ्रष्टाचार पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह बात असम का हर व्यक्ति जानता है और जनता इसका जवाब देगी.

नरेंद्र मोदी भी हिमंत सरमा को नहीं बचा पाएंगे

राहुल गांधी ने अपने भाषण में दावा किया कि उनकी बातें सच साबित होती हैं. उन्होंने कहा, "मैं जो बोलता हूं, वो होता है. मैं आज बोल रहा हूं कि कुछ ही समय में मीडिया वाले आपके मुख्यमंत्री को जेल जाता हुआ दिखाएंगे और उन्हें नरेंद्र मोदी, अमित शाह भी नहीं बचा पाएंगे. ये काम कांग्रेस पार्टी नहीं करेगी. ये काम असम के युवा, किसान, मजदूर और हर वर्ग के लोग करके दिखाएंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि ये व्यक्ति भ्रष्ट है.

हिमंत बिस्वा सरमा का पलटवार

राहुल गांधी के इस बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "लिख कर ले लीजिए, हिमंत बिस्वा सरमा को जेल जरूर भेजेगा- यही यह वही वाक्य है जो नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने असम में कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति के साथ अपनी बंद बैठक में कहा, लेकिन हमारे नेता जी यह कितनी आसानी से भूल गए हैं. कि वो राहुल गांधी खुद जमानत पर हैं

बिहार में मतदाता सूची से हटाए जा रहे लाखों लोग

राहुल गांधी ने बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लेकर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र का चुनाव बीजेपी और चुनाव आयोग ने चोरी किया. ये लोग अब बिहार में नई वोटर लिस्ट तैयार करने का काम कर रहे हैं. हम बिहार में इसके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और इन पर दबाव बना रहे हैं. वही काम ये लोग असम में भी करेंगे, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे."राहुल ने इस मुद्दे पर बीजेपी और चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र के खिलाफ साजिश है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर इसका विरोध करने का आह्वान किया.

Similar News