
कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी इन दिनों अपनी निजी यात्रा पर राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर में हैं। यहां उन्होंने रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण कर बाघों की स्वछंद अठखेलियों का आनंद लिया। टाइगर सफारी के दौरान बाघ और बाघिनों ने भी उन पर खासी मेहरबानी दिखाई, जिससे उन्हें तीनों राउंड्स में शानदार साइटिंग का अवसर मिला। गुरुवार को सुबह और शाम तथा शुक्रवार सुबह की सफारी के दौरान उन्हें अलग-अलग क्षेत्रों में बाघों और उनके शावकों के दर्शन हुए।
गुरुवार की सुबह जोन नंबर तीन के गूलर वन क्षेत्र में उन्हें बाघिन सिद्धि के शावक दिखाई दिए, जिन्हें देखकर राहुल गांधी खासे उत्साहित नजर आए। वहीं शाम को उन्होंने जोन नंबर दो के शिवराज एनीकट क्षेत्र में बाघिन टी-84 'एरोहेड' और उसके शावकों को शिकार करते हुए देखा, जिसे उन्होंने अपने कैमरे में भी कैद किया। शुक्रवार सुबह की सफारी में उन्होंने फिर जोन नंबर दो और तीन में भ्रमण किया, जहां बाघिन रिद्धि व उसके शावक और पुनः टी-84 एरोहेड व उसके शावकों को देखा। सफारी पर निकलने से पूर्व उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ता छुट्टन मीणा के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क के मुख्य प्रवेश द्वार पर तस्वीर भी खिंचवाई।
गौरतलब है कि गांधी परिवार का रणथंभौर से विशेष लगाव रहा है। राहुल गांधी की बहन और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा अक्सर रणथंभौर आती हैं। उनके साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और बच्चे भी कई बार यहां आ चुके हैं। सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी रणथंभौर का दौरा कर चुके हैं।
राहुल गांधी गुरुवार को अहमदाबाद में आयोजित कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से सीधे फ्लाइट द्वारा जयपुर पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर आए। वे वर्तमान में रणथंभौर के होटल शेर बाघ में ठहरे हुए हैं। प्रशासन ने उनकी यात्रा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। सूत्रों के अनुसार उनके साथ कुछ विदेशी अतिथि भी हैं, जो उनके साथ टाइगर सफारी का आनंद ले रहे हैं।