फरीदाबाद में डॉक्टर के कमरे से RDX, AK-47 और कारतूस बरामद

Update: 2025-11-10 04:31 GMT

कश्मीरी डॉक्टर को J&K पुलिस ने डिटेन कर लिया है। फोटो एआई जनरेटेड है।

 

हरियाणा के फरीदाबाद में एक डॉक्टर के कमरे से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने छापेमारी के दौरान लगभग 300 किलो RDX, AK-47 राइफल और 84 कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस को शक है कि यह मामला आतंकी संगठनों से जुड़ा हो सकता है।

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार डॉक्टर को जैश-ए-मोहम्मद से संबंध होने के शक में हिरासत में लिया गया था। इसी कड़ी में जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद में किराए पर रह रहे डॉक्टर मुजाहिल शकील के कमरे में रेड की।

बताया जा रहा है कि डॉक्टर शकील ने फरीदाबाद में केवल सामान रखने के लिए कमरा किराए पर लिया था और वहां नियमित रूप से नहीं रहता था। पुलिस ने कमरे से कुल 14 बैग बरामद किए, जिनमें RDX, AK-47 राइफल, कारतूस और केमिकल सामग्री रखी हुई थी।

अधिकारियों के अनुसार, डॉक्टर शकील ने यह कमरा तीन महीने पहले ही किराए पर लिया था। रेड के दौरान मौके पर 10 से 12 गाड़ियां और भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। आरोपी डॉक्टर को डिटेन कर लिया गया है।

पुलिस चार राज्यों – जम्मू कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात – में मामले से जुड़े कनेक्शन की जांच कर रही है।

 

Tags:    

Similar News