रूस के हमले ने एक बार फिर यूक्रेन में भारी तबाही मचाई है। पश्चिमी यूक्रेनी शहर टेरनोपिल में रात भर भीषण बमबारी हुई, जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई और 73 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। यह जानकारी यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने दी है।अधिकारियों ने बताया कि सुबह तक लोगों को बचाने के लिए व्यापक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। जलती हुई इमारतों और गिर चुकी दीवारों के आसपास फंसे लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला गया।बचाव दल पूरी तरह तत्पर रहा। स्टेट इमरजेंसी सर्विस और नेशनल पुलिस की टीमों ने जिंदा बचे लोगों को ढूंढने के लिए रोबोटिक सिस्टम सहित 45 विशेष इक्विपमेंट यूनिट का इस्तेमाल किया। मिनिस्ट्री ने इस घटना की जानकारी एक्स प्लेटफॉर्म पर भी साझा की।