हज के लिए नहीं दिया वीजा: सऊदी अरब सरकार ने 12 से कम उम्र के बच्चो के अरमानो पर फेरा पानी

bhilwara halchal Hindiसऊदी अरब सरकार ने बच्चो के अरमानो को चकनाचूर करते हुए १२ साल से छोटे बच्चो का वीजा हज के लियेजरी नहीं किया हे हज की ख्वाहिश रखने वाले 12 साल से कम उम्र के 291 बच्चों के आवेदन निरस्त हो गए हैं।इसके चलते कई लोग संकट में आ गए हे वे अपने छोटे बच्चे को कैसे छोड़कर हज पर जाये
हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई ने सर्कुलर जारी कर अवगत कराया है कि हज-2025 में सऊदी अरब सरकार 12 वर्ष की आयु से कम के बच्चों का वीजा जारी नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि सऊदी सरकार की ओर से रोक लगाने की वजह से देश के विभिन्न राज्यों के 12 वर्ष से कम आयु के 291 बच्चे हज पर नहीं जा सकेंगे।बताया कि जिस कवर नंबर में बच्चे शामिल हैं, उनमें अन्य हज यात्री हज पर जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि अगर प्रभावित कवर नंबर में कोई अन्य हज यात्री बच्चे के कारण अपनी यात्रा 14 अप्रैल तक ऑनलाइन व हज सुविधा एप के माध्यम से निरस्त कराने के लिए आवेदन करता है तो उनकी यात्रा निरस्त कर दी जाएगी। उन्हें किसी तरह का निरस्तीकरण शुल्क नहीं देना होगा। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल के बाद निरस्तीकरण पर नियमानुसार कटौती की जाएगी।