पीर पंजाल क्षेत्र में स्ट्राइक, कई आतंकी ढांचे हुए तबाह

Update: 2025-05-20 18:36 GMT

 जम्मू। ऑपरेशन सिंदूर की रणनीतिक कार्रवाई से आतंकी ढांचे को बड़ा आघात पहुंचा है। भारतीय सेना ने नौ में से सात सटीक हमले जम्मू-कश्मीर के पीर पंजाल रेंज के दक्षिणी हिस्सों से किए जिससे सीमा पार कई आतंकी संगठनों के ढांचों को ध्वस्त किया गया। यह जानकारी सेना के वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को दी। उनके अनुसार भारतीय सेना के प्रहार से पाकिस्तानी सेना का मनोबल गिरा है।

हमलों का मकसद था आतंकी ढांचे को समाप्त करना

सेना अधिकारी ने बताया, 'हम पूरी तरह से तैयार हैं। नियंत्रण रेखा पर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमारी सेना हाई अलर्ट पर है। अगर दुश्मन कोई दुस्साहस करता है, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा, वह भी उनकी ही जमीन पर। हमारे सैनिकों का मनोबल ऊंचा है। वे सीमा पर सतर्कता बनाए हुए हैं।' हमलों का मकसद आतंकी ढांचे को जड़ से समाप्त करना था, जो सफलतापूर्वक किया गया।

उन्होंने कहा कि हमने कोई नागरिक क्षेत्र को निशाना नहीं बनाया, जबकि पाकिस्तान ने भारतीय क्षेत्र में आम नागरिक इलाकों पर कई हमले किए। जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना की कई सैन्य चौकियों को निशाना बनाकर करीब 50 दुश्मन सैनिकों को मार गिराया।

Similar News