शिक्षिका घर वालों को मनाकर करने जा रही थी लव मैरिज, शराब के नशे में पहुंचा दूल्हा, दुल्हन ने लौटा दी बारात
ओडिशा. निजी स्कूल में शिक्षिका युवती ने प्रेम विवाह के लिए परिवार को राजी कर लिया था, लेकिन तय दिन दूल्हा किशन सिंह शराब के नशे में बरात लेकर पहुंचा. उसकी हरकतों को देखकर युवती ने शादी से इन्कार कर दिया और उसके परिवार ने भी उसका समर्थन किया.
युवक ने इसके बाद युवती के माता पिता और परिवार के अन्य लोगों को फोन पर धमकी दी और गाली गलौज की. दूसरे दिन उसने युवती के भाई को भी शादी करने के लिए दबाव डालने की कोशिश की, लेकिन युवती के भाई ने बहन की इच्छा का समर्थन किया. इसके बाद युवती ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की और पुलिस ने जुर्म दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
युवती ने ओडिशा में निजी स्कूल में पढ़ाते समय किशन सिंह से परिचय पाया था और दोनों के बीच शादी को लेकर सहमति बन गई थी. युवती ने परिवार को भी विवाह के लिए राजी किया और बरात का स्वागत करने की तैयारियों में जुट गए. दूल्हा जब बरात लेकर बिलासपुर पहुंचा तो उसकी नशे की हालत और अनुचित हरकतों को देखकर शादी रद्द कर दी गई.
युवती के साहस और अपने अधिकार के प्रति स्पष्ट रुख की परिवार ने सराहना की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है