कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को न हो दिक्कत, प्रशासन ने भारी वाहनों का मार्ग बदला
महाकुंभ में भीड़ अधिक हो जाने से भारी वाहनों को अब सीधी जिला होकर प्रयागराज जाना पड़ेगा। जिला प्रशासन ने सीधी तिराहा से मार्ग को डायवर्ट कर दिया है। यह डायवर्सन ब्यौहारी थाना क्षेत्र में स्थित सीधी तिराहे से किया गया है। सीधी तिराहे में पुलिसकर्मियों की अधिकारियों ने ड्यूटी लगा दी है। जो भारी वाहनों को डायरेक्ट रीवा की ओर नहीं जाने दे रहे हैं और भारी वाहनों को सीधी तिराहे से सीधी हनुमान होकर प्रयागराज भेजा जा रहा है। अभी तक सभी वाहन शहडोल होकर गोविंदगढ़ रीवा होते हुए प्रयागराज पहुंचते थे। अब भारी वाहनों को लंबे फेरे के साथ प्रयागराज जाना पड़ेगा। यह व्यवस्था शासन ने श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो इसलिए बनाई है, यह व्यवस्था 26 फरवरी तक लागू रहेगी।
प्रयागराज महाकुंभ में लगातार देश के हर कोने से लोग पहुंच रहे हैं, जिसकी वजह से कुंभ में काफी भीड़ इकट्ठा हो रही है, जगह जगह लंबा जाम लग रहा है, कुंभ में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को दिक्कत ना हो जिसको लेकर अब शहडोल जिले से भी भारी वाहनों को ड्राइवर कर दिया गया है,अब लंबे फेरे के साथ भारी वाहनों को प्रयागराज जाना पड़ेगा।
पहले शहडोल जिले से प्रयागराज जाने के लिए ब्यौहारी होते हुए गोविंदगढ़ रीवा और प्रयागराज हो कर भारी वाहन पहुंचते थे, जिससे प्रयागराज से रीवा के बीच लंबा जाम आए दिन लग रहा था, लंबा जाम लगने से कुंभ में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए प्रशासन ने यह व्यवस्था बनवाई है।
अब शहडोल से रीवा होकर भारी वाहन प्रयागराज नहीं जा सकेंगे, भारी वाहनों को ब्यौहारी के सीधी तिराहे से डायवर्ट कर दिया गया है यह व्यवस्था 26 फरवरी तक लागू रहेगी, सीधी तिराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है,जो भारी वाहनों को सीधी होकर हनुमान और प्रयागराज जाने वाले मार्ग की जानकारी दे रही है। अब भारी वाहनों को 50 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर प्रयागराज पहुंचाना पड़ेगा। जिससे प्रयागराज शहडोल के बीच अब जाम की स्थिति कम होगी।
थाना प्रभारी ब्यौहारी अरुण पांडे से जब कोई संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रयागराज से रीवा के बीच वाहनों की लंबी कतारें लगने से जाम लगता था, जिसको लेकर अधिकारियों के निर्देश पर हमने सीधी तिराहे से भारी वाहनों को डाइवर्ट कर दिया है। भारी वाहन अब सीधी होकर हनुमान होते हुए प्रयागराज पहुंचेंगे। कुंभ में पहुंच रहे श्रद्धालुओ की व्यवस्थाओं को लेकर यह कदम उठाया गया है।