ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश किया, लेकिन हमें...,' बाजार में जारी उथल-पुथल के बीच बोले - राहुल गाँधी

By :  vijay
Update: 2025-04-07 15:02 GMT
ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश किया, लेकिन हमें..., बाजार में जारी उथल-पुथल के बीच बोले - राहुल गाँधी
  • whatsapp icon

शेयर बाजार में जारी उथल-पुथल और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति इन दिनों लगातार चर्चा में है। इसी बीच लोकसभा में विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को टैरिफ नीति को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया है और अब हमें सच्चाई का सामना करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।

ट्रंप ने भ्रम का किया प्रर्दाफाश

अमेरिकी राष्ट्रपति की टैरिफ नीति का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया है। अब वास्तविकता का सामना करना होगा। पीएम मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि भारत को अपने आर्थिक भविष्य के लिए केवल एक लचीली और उत्पादन-आधारित अर्थव्यवस्था बनाने का ही विकल्प है, जो सभी भारतीयों के लिए लाभकारी हो।

शेयर बाजार में उथल-पुथल पर भी बोले राहुल

राहुल गांधी ने पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के कदमों के कारण शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर बाजार में भारी गिरावट ला दी है। यहां 1 प्रतिशत से भी कम लोग शेयर बाजार में अपना पैसा लगाते हैं, इसका मतलब यह है कि शेयर बाजार आम लोगों के लिए नहीं है। इसमें अनगिनत पैसे कमाए जाते हैं, लेकिन आम आदमी को इसका फायदा नहीं मिलता।

शेयर बाजार में उथल-पुथल

गौरतलब है कि हाल के दिनों में वैश्विक शेयर बाजारों में भारी गिरावट आई है। विशेषज्ञों का मानना है कि इसके पीछे ट्रंप द्वारा लगाए गए पारस्परिक शुल्क जिम्मेदार हैं। इन शुल्कों के कारण वैश्विक स्तर पर इक्विटी में बिकवाली बढ़ी है, और भारत भी इससे प्रभावित हुआ है। ज्ञात हो कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही टैरिफ पर जोर दिया है।

Tags:    

Similar News