सीतापुर में इमरजेंसी ब्रेक लगाने पर पटरी से उतरे मालगाड़ी के दो डिब्बे , गोवंश के टकराने से हुआ हादसा

गोंडा से सीतापुर जा रही एक मालगाड़ी बिसवां रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटना का शिकार हो गई। मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए।सीतापुर जिले के बिसवां में गोंडा से सीतापुर आ रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे बिसवां रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए। रेल प्रशासन के सूत्रों के अनुसार एक निराश्रित गोवंश के पटरी पर आने से यह हादसा हुआ है। गोवंश को बचाने के लिए ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई। इमरजेंसी ब्रेक लगाने से मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरे।
लखनऊ से आया सहायता यान
मालगाड़ी के दो डिब्बो के पटरी से उतरने की जानकारी मिलते ही रेल प्रशासन अलर्ट हो गया। रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। बिसवां स्टेशन से कुछ ही दूरी पर हुई इस घटना के बाद रेल यातायात को रोका गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। वहीं, लखनऊ से विशेष सहायता यान मौके पर आया। ख़बर लिखे जाने तक पटरी से डिब्बों को हटाने का काम जारी था।