UIDAI लाने जा रहा है नया आधार कार्ड, सिर्फ फोटो और QR कोड होंगे

Update: 2025-11-20 05:20 GMT

आधार कार्ड में बड़ा बदलाव होने वाला है। जल्द ही UIDAI ऐसा आधार कार्ड जारी करेगा जिसमें सिर्फ होल्डर की फोटो और QR कोड होगा। इसमें न पता होगा, न जन्मतिथि और न कोई अन्य व्यक्तिगत जानकारी। इस बदलाव का उद्देश्य पर्सनल डेटा के दुरुपयोग को रोकना और ऑफलाइन वेरीफिकेशन पर लगाम लगाना है। यह जानकारी UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने दी।

भुवनेश कुमार ने बताया कि दिसंबर में नए नियम के तहत होटल, इवेंट आयोजक और अन्य संस्थान अब आधार की फोटो कॉपी लेकर ऑफलाइन वेरीफिकेशन नहीं कर पाएंगे। सिर्फ QR कोड या नंबर के जरिए ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन संभव होगा। उन्होंने कहा कि कार्ड पर सारी डिटेल छपने से लोग उसी को असली मानेंगे और इसका गलत इस्तेमाल हो सकता है।

यह बदलाव इसलिए जरूरी है क्योंकि आधार एक्ट पहले से ही फोटो कॉपी और ऑफलाइन वेरीफिकेशन पर रोक लगाता है, लेकिन कई संस्थान अभी भी आधार की फोटोकॉपी स्टोर कर रहे हैं। नया नियम इस प्रैक्टिस को रोक देगा और आधार सिर्फ ऑनलाइन ऑथेंटिकेशन के लिए इस्तेमाल होगा।

UIDAI जल्द mAadhaar ऐप की जगह एक नया ऐप लॉन्च करेगा, जो डिजिटल पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन एक्ट के अनुरूप होगा। अगले 18 महीनों में यह पूरी तरह लागू होगा। नए ऐप की खूबियों में एड्रेस प्रूफ अपडेट, बिना मोबाइल वाले परिवार सदस्यों को जोड़ना, फेस ऑथेंटिकेशन से मोबाइल नंबर अपडेट, और QR आधारित वेरीफिकेशन शामिल हैं।

Aadhaar वेरीफिकेशन प्रक्रिया इस प्रकार होगी:

* होल्डर QR कोड OVSE स्कैनर में दिखाएगा

* सिस्टम फेस वेरीफिकेशन मांगेगा

* इससे सुनिश्चित होगा कि आधार होल्डर खुद मौजूद है

OVSE ऐप की मंजूरी के बाद तकनीकी इंटीग्रेशन शुरू होगा और आधार वेरीफिकेशन और अधिक सुरक्षित और डिजिटल तरीके से किया जाएगा।

Similar News