पुणे, महाराष्ट्र: पुणे के कामशेत घाट में मंगलवार को एक भयानक हादसा हुआ जब एक तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर कार्तिकी एकादशी के पावन वारी जुलूस में घुस गया। इस घटना में एक श्रद्धालु की मौत हो गई और कम से कम आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, वारकरी उरण से पुणे के आलंदी की ओर जा रहे थे। जैसे ही दिंडी जुलूस कामशेत घाट के पास पहुंचा, कंटेनर का चालक अचानक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और वह सीधे श्रद्धालुओं की भीड़ में जा घुसा। घटना के कुछ ही पलों में भक्ति और श्रद्धा का माहौल डर और मातम में बदल गया।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घायलों को तुरंत अस्पताल भेजकर राहत कार्य शुरू किया है। घटना की जांच में जुटी पुलिस कंटेनर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए स्थिति का आकलन कर रही है।
,